'Mr.And Mrs Mahi' First Day Box Office Collection : राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर रोमांटिक ड्रामा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (Mr.And Mrs Mahi) ने रिलीज ने पहला दिन शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने बीते शुक्रवार को भारत में ₹7 करोड़ की कुल कमाई की.
रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल मिलाकर 56.15 प्रतिशत रही. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. फिल्म की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है.
दरअसल, फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मिस्टर और 'मिसेज माही' ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में 2.15 लाख रुपये का बिजनेस किया.
वहीं एक ओर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को सिनेमा लवर्स डे पर रिलीज होने का फायदा भी मिला. दरअसल, इस खास मौके के चलते फिल्म के टिकट 99 रुपये में थे. ऐसे में फिल्म को सिनेमाघरों में खूब दर्शक मिले। इस फिल्म से वीकेंड पर भी बंपर कमाई की उम्मीद है.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor अपने फैंस से मिलकर हो जाते हैं काफी खुश, Imtiaz ने किया खुलासा