Mr. and Mrs. Mahi: करण जौहर (Karan Johar) ने जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के लिए फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. 19 अप्रैल, 2024 को रिलीज होने वाली 'मिस्टर एंड मिसेज माही' अब 31 मई को रिलीज होगी.
फिल्म के निर्माता, .करण जौहर ने स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का पोस्टर शेयर किया है, जिसपर अब तारीख 31 मई 2024 लिखी है. पोस्टर के साथ करण जौहर ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.
करण ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ फिल्में कहानियों से ज्यादा होती हैं...वह सिलोलाइड प्यार से बहुत ज्यादा बोलती हैं...वह देखने वालों से सपनों के बारे में बात करती हैं और कितनी बार लोग हमारे सपनों के जरिए हमारे करीब आते हैं...मिस्टर एंड मिसेज माही हमारे दिल के बहुत करीब है...और हम अपना कैंपन डिजाइन आपके साथ शेयर करने के लिए सोमवार का इंतजार नहीं कर सकते. लेकिन अभी के लिए हमारे पास रिलीज डेट है! 31 मई 2024! आपके करीबी सिनेमाघरों में!'.
ये भी देखें: Vicky Kaushal ने उठाया स्ट्रीट फूड का लुफ्त, वीडियो शेयर करते हुए कहा - रो दूंगा