Rajkummar Rao and Janhvi Kapoor perform Ganga Aarti ahead of Mr & Mrs Mahi's release: जान्हवी कपूर और राजकुमार राव अपनी अपरमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में बिजी हैं.सोमवार को फिल्म प्रमोशन के लिए दोनों वाराणसी पहुंचे थे. जहां से जान्हवी और राजकुमार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दोनों दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती करते भी नजर आ रहे हैं. वाराणसी में फिल्म प्रमोशन की एक वीडियो जान्हवी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
फैंस को दोनों का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए जान्हवी कपूर ने लोगों को शुक्रिया भी कहा. जान्हवी ने लिखा- 'मिस्टर एंड मिसेज माही को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद.'
इससे पहले दोनों फिल्म प्रमोशन के लिए दोनों अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट पहुंचे थे. जैसे ही फिल्म स्टार मंच पर पहुंचे छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद स्क्रीन पर 'मि. एण्ड मिसेज माही' का एक वीडियो क्लिप चलाया गया, जिसमें एक क्रिकेटर के बनने के इमोशनल और रोमांटिक सीन को दिखाया गया.
इस दौरान जान्हवी और राजकुमार ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया. इवेंट में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर को मंच पर डांस करते हुए देख फैंस काफी खुश हुए.इससे पहले 20 मई को राजकुमार राव और जान्हवी कपूर ने मुंबई में अपना-अपना वोट डाला था. साथ ही लोगों से वोट डालने की अपील भी की थी.
शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कहानी उनके और निखिल मेहरोत्रा की लिखी गई है. जी स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और जी स्टूडियोज की बनाई है. यह फिल्म 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Swatantra Veer Savarkar: OTT पर आ रही है रणदीप हुड्डा स्टारर बायोपिक, जानिए कब और कहां?