Mr and Mrs Mahi First Song Release : राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का पहला गाना 'देखा तेनू' रिलीज कर दिया गया है. गाने में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के बीच खूबसूरत लव कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
ये गाना करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के गाने 'से शावा शावा' का नया वर्जन है. आदेश श्रीवास्तव के कंपोज किए और समीर अंजान के लिखे इस ऑरिजनल गाने 'से शावा शावा' को उदित नारायण ने गाया था. वहीं इसके नए वर्जन को जानी ने लिखा और कंपोज किया है. मोहम्मद फैज़ की दिलकश आवाज़ में गाया यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
इससे पहले फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया था.ट्रेलर में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर दोनों कोअपने सपनों और फर्ज के बीच जूझते हुए दिखाया गया है. मिसेज माही को क्रिकेटर बनने के लिए मिस्टर माही अपने परिवार से भी बगावत कर बैठते है.
शरन शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए जान्हवी ने क्रिकेटर के तौर-तरीकों को सीखने और अपनाने के लिए 6 महीने की कड़ी ट्रेनिंग ली थी. ये फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने Katrina Kaif के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर, बोली- पता नहीं इसे किसने लिया...