'Mrs Chatterjee vs Norway' On Netflix : रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) स्टारर 'मिसेज चटर्जी' (Mrs Chatterjee) अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इसी साल17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था.
फिल्म में एक मां की कहानी दिखाई गई है जो अपने दो बच्चों से अलग हो जाती है क्योंकि नॉर्वे सरकार को लगता है कि चटर्जी फैमली अपने बच्चों को स्वस्थ वातावरण में बड़े नहीं होने दे रहे हैं. जिसके बाद शुरू होती है एक मां की सरकार के खिलाफ अपने बच्चों को वापस पाने की जंग. फिल्म में अनिर्बन भट्टाचार्य, नीना गुप्ता और जिम सर्भ जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है.
इंस्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म के एक पोस्टर के साथ अनाउसमेंट किया और कैप्शन में लिखा, 'एक निडर मां, अपने बच्चों के लिए उसका अटूट प्यार और एक अथक लड़ाई. 'मिसेज चटर्जी' में रानी मुखर्जी को दुनिया से रूबरू होते हुए देखें, अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है.'
ये भी देखें : Huma Qureshi के बोल्ड अवतार पर 'Dil Mil Gaye' के फेम एक्टर ने दिया रिएक्शन, कहा-उनका लुक अच्छा नहीं था