Rani Mukerji is a doting mother in new Mrs Chatterjee Vs Norway still: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी साल 2023 में अपनी आगामी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee vs Norway) में नजर आने वाली हैं. अब मेकर्स ने फिल्म से रानी मुखर्जी की नई तस्वीर शेयर की है. सरस्वती पूजा के अवसर पर मेकर्स ने रानी मुखर्जी का नया लुक शेयर किया है और फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है.
शेयर की गई तस्वीर में रानी पीले रंग की साड़ी पहने और अपने बच्चों के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. वे तीनों देवी सरस्वती के सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही मेकर्स ने बताया कि फिल्म को 17 मार्च 2023 को रिलीज किया जाएगा.
फोटो को शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा, 'सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की एक खास तस्वीर, जो अब 17 मार्च 2023 को रिलीज हो रही है. सभी बाधाओं से लड़ने और हर कीमत पर अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए, देश को चुनौती देने के लिए एक महिला के संकल्प को देखने के लिए तैयार हो जाइए.'
फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी एक भारतीय जोड़े की असल जिंदगी पर आधारित है. दरअसल, एक कपल से उनके बच्चों को 2011 में नॉर्वे की कल्याण सेवाओं द्वारा हक छीन लिया गया था, जिसके विरोध में एक मां पूरे देश से लड़ती नजर आई थीं. इस फिल्म को निर्देशन आशिमा छिब्बर डायरेक्ट कर रही हैं.
ये भी देखें : SS Rajamouli ने Padma Shri के लिए MM Keeravaani को दी बधाई, कहा- कुदरत का अपना एक नायाब...