एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) जल्द ही फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' (Mrs Chatterjee vs Norway) के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. अब हाल में ही फिल्म का पहला ट्रेलर शेयर किया गया है. फिल्म का ट्रेलर देखकर ही आपके आंखो में आंसु आ जाएगी, ये कहानी एक मां की अपने बच्चो के लिए लड़ाई है, जिससे उसका बच्चा छीन जाता है.
फिल्म एक बंगाली महिला की कहानी है, जो नॉर्वे में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती है. जहां बाल सुरक्षा सेवा ट्रस्ट उनके बच्चों को उनसे छीन कर ले जाती है और बंगाली परिवार पर बच्चो का देखभाल ठीक से नहीं करने का आरोप भी लगाती है. जिसके बाद दिखाया गया है कि मां बच्चो के लिए कैसे पूरे नॉर्वे से लड़ती है और कुछ भी करने को तैयार रहती है. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है.
आशिमा छिब्बर की निर्देशित ये फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
ये भी देखिए: Ranbir Kapoor का नाम Sourav Ganguly की बायोपिक के लिए किया कन्फर्म, जल्द आ सकते हैं कोलकाता :रिपोर्ट