Mrunal Thakur auditioned for Jai Gangaajal but Priyanka Chopra got it instead: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म 'गुमराह' के प्रमोशन में बिजी है. जिसमें वो एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि पहली भी उन्हें एक कॉप की भूमिका के लिए चुना गया था.
एक इवेंट में उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' के लिए ऑडिशन दिया था. यह फिल्म 2016 में आई थी. हालांकि, यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा के पास चली गई. एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही उनका रोल प्रियंका चोपड़ा के पास चला गया लेकिन वह प्रियंका के काम को पसंद करती है.
मृणाल ठाकुर ने कहा, 'उन्होंने फिल्म में जो भी किया, मैं शायद उस समय वैसा नहीं कर पाती. मैं शायद तैयार नहीं थी.' मृणाल ठाकुर आगे कहती हैं कि जब वह अपना रोल खो देती थी या उन्हें रिजेक्ट किया जाता था तो उन्होंने सीखा कि रिजेक्शन का सामना कैसे किया जाए.'
ये भी देखें : Shekhar Suman ने की इंडस्ट्री के 4 'गैंगस्टर' पर बात, कहा- उनको और बेटे अध्ययन को प्रोजेक्ट से हटाने ...