बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को 'सीता रामम' (Sita Ramam) और 'हाय नन्ना' (Hi Nanna) जैसी हालिया हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस जो अगली बार विजय देवरकोंडा के साथ 'फैमिली स्टार' में दिखाई देंगी. उन्होंने हाल ही में शेयर किया कि उन्हें कपड़ों पर पैसा खर्च करना पूरी तरह से बर्बादी लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कभी भी टॉप पर 2,000 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं किए हैं.
गैलाटा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने कहा कि वह महंगे डिजाइनर कपड़ों पर पैसे खर्च नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें दोबारा पहनने का मन नहीं करता है. जब मृणाल से इंटरव्यू में पहने गए कपड़ों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये मेरे कपड़े नहीं हैं, मैंने इन्हें अभी-अभी मंगवाया है. मैंने एक टॉप पर ज्यादातर 2000 रुपये खर्च किए हैं और मुझे लगता है कि यह भी बहुत ज्यादा है.'
अपने इस बयान के बारे में डीटेल से बताते हुए, मृणाल ने कहा कि, 'क्योंकि जो कुछ भी महंगा है, आप उसे बार-बार नहीं पहन सकते हैं. हां, आपके वॉर्डरोब में एक क्लासिक स्टेटमेंट कलेक्शन रखना अच्छी बात है लेकिन इसके लिए एक ब्रांड पहनना पैसे की बर्बादी है. मैं उस पैसे को भोजन, कुछ पौधों, घर या ऐसी ज़मीन पर निवेश करना चाहूंगी जहां मैं खेती कर सकूं.'
ये भी देखें : Crew box office collection day 5: मल्टी हीरोइन फिल्म ने छाप डाले इतने करोड़, मेकर्स ने शेयर की कमाई