Mrunal Thakur says she's considering freezing her eggs: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉडी शेमिंग से लेकर एग्स फ़्रीज़ कराने समेत कई चीजों पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि पहले उन्हें कपड़े पहनने से पहले सोचना पड़ता था लेकिन अब वह इन सब बातों की परवाह नहीं करतीं.
मृणाल ने उस वक्त को भी याद किया जब उनका बिस्तर से उठने का मन नहीं करता था. ह्मयून्स ऑफ बॉम्बे के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'ऐसे भी दिन थे जब मेरा उठने का मन नहीं करता था, बिस्तर से निकलने का मन नहीं करता था, लेकिन मैंने किया. दूसरों के लिए नहीं बल्कि अपने लिए. मैं एक दिन, दो दिन, तीन दिन, हफ्तों, महीनों खराब फील करूंगी लेकिन आपके परिवार के सिवा कोई केयर नहीं करने वाला.'
उन्होंने आगे कहा कि खुद को याद दिलाना जरूरी है कि अगर बुरे दिन हैं तो अच्छे दिन भी आएंगे. अगर आपको ठीक नहीं फील हो रहा है तो यह एकदम नॉर्मल है. अपनी पीयर शेप बॉडी के बारे में मृणाल बोलीं, मैं अपनी कर्वी बॉडी दिखाकर ब्यूटी के स्टैंडर्ड्स एकदम चेंज करने वाली हूं.
रिलेशनशिप पर मृणाल ने कहा, मुझे पता है यह कठिन है लेकिन इसीलिए आपको एक सही पार्टनर की जरूरत है जो कि आपके काम के नेचर को समझे. एग फ्रीज करने के बारे में मैं भी सोच रही हूं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल हाल ही में विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म 'द फैमिली स्टार' में नजर आईं थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई और थिएट्रिकल रिलीज के 20 दिन बाद ही अब ये ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. ये फिल्म 26 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें : Lara Dutta ने 'बुढ़ी' और 'मोटी' कहने वालों को दिया करारा जवाब, पूर्व मिस यूनिवर्स ने कहा- ऐसे लोग खुद...