Mrunal Thakur ready to debut in Cannes 2023: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस साल प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार शुरुआत करेगी. कान्स में डेब्यू कर एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबित मृणाल ठाकुर 17 से 19 मई तक कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए फ्रेंच रिवेरा में होंगी.
रिपोर्ट की मानें तो अपने कान्स डेब्यू के बारे में बात करते हुए मृणाल ने कहा कि, 'मैं पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए रोमांचित हूं. इस तरह के प्रतिष्ठित मंच पर उपस्थित रहना एक सम्मान की बात है. मैं वैश्विक फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत, नए मौकों की तलाश और भारतीय सिनेमा की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी अगली फिल्म 'नानी' 30 के लिए शूटिंग कर रही हैं और जल्द ही 'पूजा मेरी जान', 'पिप्पा' और 'लस्ट स्टोरीज 2' में मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Alia Bhatt सुपरस्टार Davikah Hoorne के साथ चिल करती दिखीं, थाई एक्ट्रेस को दी बर्थडे की बधाई