बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर कोरोना पॉजिटिव हो गईं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की की जानकारी अपने फैंस को दी है. पिछले कुछ दिनों से मृणाल ठाकुर शाहिद कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन में बिजी चल रही थीं.
नए साल के दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है. कोरोना के कुछ लक्षण आने के बाद मृणाल ठाकुर ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसके बाद शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. एक्ट्रेस ने खुद का आइसोलेट कर लिया है.
उन्होंने इसके साथ ही सभी को इस बीमारी से बचे रहने की सलाह भी दी है.
ये भी देखें - Deepika-Ranveer से लेकर Anushka- Virat से लेकर Kareena-Saif तक, इन पावर कपल ने नए साल में धूम मचाई
बता दें मृणाल को जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर के साथ देखा जाएगा, जो 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टाल दिया गया है.