टीवी से फिल्मों तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो शादी करने जा रही हैं.
दरअसल, ये हवा प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद (Allu Arvind) के एक बयान के बाद उड़ी। उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन में इस बारे में बात की.
वह जब एक्ट्रेस को फिल्म 'सीता रामम' (Sita Ramam)के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर आए, तो उन्होंने मृणाल को जल्दी शादी करने का आशीर्वाद दिया. साथ ही शादी के बाद हैदराबाद में ही सेटल होने की बात कही, जिसके बाद से चारों तरफ चर्चा होने लगी.
मृणाल ठाकुर ने अगस्त, 2023 में 'इंडिया टुडे' को दिए एक इंटरव्यू में शादी के सवाल पर कहा था, 'मैं शादी में विश्वास करती हूं. मैंने अपने आसपास बहुत सारी सफल शादियां देखी हैं. कभी-कभी, हमें यह एहसास होता है कि हमें उसी व्यक्ति से शादी करने की जरूरत है, जो हमारे लिए बना है. अब वह व्यक्ति आपको 18 से 20, 30 से 40, 50 से 60 की उम्र में मिल सकता है. सही व्यक्ति ढूंढने की कोई उम्र नहीं होती. लेकिन जब आपको सही व्यक्ति मिले, तभी शादी कर लो.'
अब लोग ये कयास लगा रहे है कि मृणाल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती है लेकिन देखना ये है कि पीक पर अपने करियर को लेकर यूंही अकेले कामियाबी की बुलंदियों को छूती रहेंगी या फिर अपने हमसफर के साथ इस सफर का मजा लेंगी. इसका जवाब तो आने वाला वक्त ही देगा.
ये भी देखिए: Indian 2 Teaser Out: Kamal Haasan की फिल्म का इंट्रो वीडियो आया सामने, करप्शन पर आधारित है फिल्म