भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने अब सिनेमा से भी बंधन बांध लिया है. दरअसल, उनके प्रोडक्शन धोनी एंटरटेनमेंट के तहक पहली तमिल फिल्म बना ली गई है. इसका मोशन पोस्टर प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया गया है.
फिल्म का नाम है- LGM:लेस्ट गेस्ट्स मैरिड (LGM: Lets Get Married). इस फिल्म में नादिया, हरिश कल्याण, इवाना और योगी बाबू लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को मोशन पोस्टर एनीमेशन टाइप से बनाया गया है डायरेक्शन रमेश थमिलमानी ने किया है और प्रोड्यूसर धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी हैं. यह फिल्म बेहद कम बजट में बनीं हैं.
ये भी देखें: Anurag Kashyap ने SS Rajamouli को बताया डीसी और मार्वल फिल्म के लिए परफेक्ट डायरेक्टर