मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चे आदिया और कृष्णा 19 नवंबर को एक साल के हो गए हैं इस खास मौके पर अंबानी परिवार ने प्री बर्थडे बैश रखा. मुंबई में हुई ग्रैंड पार्टी में कई सेलेब्स ने शिरकत की.
पार्टी के वेन्यू को मिनी जू थीम पर बनाया गया. जहां कई जानवर देकने को मिले. सभी जानवरों को हैंडल करने के लिए एक्सपर्ट साथ रहे. पार्टी में मगरमच्छ , पपी अलग अलग तरह के तोते खरगोश, अजगर सांप के फुटेज सामने आए हैं.
अनन्या , शाहरुख और शनाया समेत कई सेलेब्स जानवरों के साथ एन्जॉय करते दिखाई दिए.
इस पार्टी में अनन्त से शाहरुख खान बात कर रहे थे इस दौरान अनन्त अंबामनी के हाथ में सांप था वो सांप अनन्त ने शाहरुख खान को पकड़ा दिया . फिर शाहरुख हाथ में सांप को थामे खड़े रहे फिर एक सांप एक्सपर्ट ने शाहरुख के कंधे पर छोटा -सा सांप रख दिया.
इस पार्टी में आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, कियारा आडवानी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करिश्मा कपूर , नुपूर सेनन. क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या , राशा थडानी, कैटरीना कैफ समेत कई सेलेब्स इस पार्टी में शामिल हुए.
ये भी देखें: Trisha Krishnan के लिए उनके को-एक्टर ने की अभद्र टिप्पणी, एक्ट्रेस ने एक्टर के खिलाफ शेयर किया नोट