Mukesh Ambani reached Siddhivinayak: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का अपने पोते पृथ्वी (Prithvi) संग एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में मुकेश पोते गोद में उठाए नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो सिद्दिविनायक मंदिर का है. जहां, मुकेश अंबनी अपने पोते पृथ्वी, बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani ) और बहू श्लोका (Shloka Mehta) के साथ दर्शन के लिए पहुंचे थे.
वीडियो में मुकेश अपने पोते को गोद में लिए दिख रहे हैं. हालांकि वो थोड़ा परेशान नजर आ रहा है. जल्द ही अंबनी परिवार में किलकारी गूंजने वाली है.
श्लोका की जल्द ही दूसरी डिलीवरी होने वाली है. इससे पहले उन्होंने पूरे परिवार के साथ बप्पा के दरबार में जा कर माथा टेका.
ये भी देखें : Vaibhavi Upadhyaya का हो गया था रोका, पार्थ पटेल धामी के साथ भी जुड़ा एक्ट्रेस का नाम