शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) का गाना 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) अभी विवादों में उलझा हुआ है. अब एक बार फिर 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टा हैंडल से गाने को लेकर टिप्पणी की हैं.
मुकेश ने अपने एक बयान को हाईलाइट करते हुए लिखा, 'अगर आपको ये अश्लील नहीं लगता तो कल आप पोर्न फिल्म बनाओगे?. उन्होंने आगे लिखा, 'जोगिया कलर की बिकिनी पहना कर हीरोइन को नचाते हो! यही नहीं ज़ूम करके लोगों को दिखाते हो, देखो-देखो ये बिकिनी जोगिया रंग की!. इतनी अभद्रता और अश्लीलता और तो और गाने के बोल, बोल-बोल कर बेशर्म रंग कह कर जोगिया रंग का घुमा फिरा नचा कर इस तरह से अश्लील अपमान, इतना दुस्साहस.'
आगे लिखा, 'क्या फिर भी आशा रखते हो कि इस अपने रंग को पवित्र मानने वाले हिंदू इसके ख़िलाफ़ खड़े नहीं होंगे?. अवश्य खड़े होंगे और खड़े हो भी रहे हैं. अब इस बेशर्म गाने और इस फ़िल्म को ऊपर वाला ही बचाए.'
ये भी देखें : Nushrratt Bharuccha ने 'Chorii 2' के सेट से शेयर की तस्वीरें, फैंस हुए एक्साइटेड
बता दें, 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण ऑरेंज कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं. जिसे कुछ राजनेताओं और यूजर्स ने इस भगवा रंग का अपमान बताया.