एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से मुंबई पुलिस ने कॉन्टैक्ट किया है और एक्ट्रेस से उस मामले में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है जिसमें एक फोटोग्राफर ने उनकी प्राइवेट तस्वीरें क्लिक कीं और ये तस्वीरें एक ऑनलाइन पोर्टल पर प्रकाशित की गईं। एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया है कि उनकी पीआर टीम पोर्टल के अधिकारियों के संपर्क में है.
बता दें कि आलिया की यह तस्वीर एक न्यूज पोर्टल ने पब्लिश की थी. जिसमें आलिया भट्ट बांद्रा स्थित अपने घर के लिविंग रुम में बैठी हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इस घटना की आलोचना करते हुए मुंबई पुलिस को टैग किया था.
आलिया ने इस घटना पर हैरानी जताते हुए लिखा था कि, 'क्या तुम मुझसे मजाक कर रहे हो? मैं अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी फिर मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है. जब मैंने ऊपर देखा तो अपने पड़ोस की इमारत की छत पर दो लोगों को कैमरे के साथ देखा! यह किसी की प्राइवेसी पर हमला है.
ये भी देखिए: TMKOC के एक्टर Sachin Shroff को फिर मिला प्यार, इस तारीख को करेंगे शादी