'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) मेकर असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. शो की एक एक्ट्रेस ने असित मोदी के अलावा ऑपरेशन हेड रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ मुंबई पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उनके खिलाफ खिलाफ यौन शोषण के केस दर्ज हुआ है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, 'पवई पुलिस ने असित कुमार मोदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि, मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है'. बता दें कि ये शिकायत एक्ट्रेस ने पिछले महीने ही दर्ज की थी.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के कई कलाकार अब तक अपनी शिकायत लेकर सामने आ चुक हैं. हाल में ही जेनिफर ने बताया था कि मार्च 2023 में काम करने के बाद जब उन्होंने घर जाने के लिए पूछा तो असित ने उन्हें जाने से इंकार कर दिया. जब उन्होंने आवाज उठाने की कोशिश की तो प्रोड्यूसर ने उन्हें धमकाया. इसके बाद एक्ट्रेस ने मेकर्स और दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan करेंगे Karan Johar की 'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani' का टीजर लॉन्च!, आज होगा रिलीज