Salman Khan's security reviewed by Mumbai Police: सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की ओर से हाल ही में एक बार फिर मिली धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी जायजा लिया. अब मंगलवार को मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी का रिव्यू किया और
उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा.
मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान की सिक्योरिटी पर फिर से नजर दौड़ाई गई और देखा गया कि कहीं इसमें कोई चूक न रहे. सलमान खान को इस वक्त वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है.
इससे पहले, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक फेसबुक अकाउंट ने कनाडा में गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हमले की जिम्मेदारी ली थी. फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था, 'तुम सलमान खान को भाई मानते हो, अब वक्त है कि तुम्हारा भाई आए और तुम्हें बचाए. ये सलमान खान के लिए भी मैसेज है- इस भ्रम में मत रहना कि दाउद तुम्हें बचा लेगा.'
तुम अब हमारे रडार पर हो, और अब आप देखेंगे कि धोखा देने का क्या मतलब होता है. ये तो सिर्फ ट्रेलर था. पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. किसी भी देश में भाग जाओ लेकिन याद रखो मौत के लिए किसी वीजा की जरूरत नहीं होती, वो बिन बुलाए आती है. '
लॉरेंस बिश्नोई के संदेश के बाद, गिप्पी ग्रेवाल ने स्पष्ट किया कि उनका सलमान खान के साथ कोई करीबी रिश्ता नहीं है.
ये भी देखें : Varun Dhawan ने डिनर डेट के बाद पत्नी Natasha Dalal संग दिए पोज, हाथों में हाथ डाले आए नजर