हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Amaan) ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने यंगर्स के लिए कहा था कि कपल शादी से पहले एक दूसरे को समझने के लिए लिव-इन रिलेशनशिप जरूर करें और वह अपने दोनों बेटों को भी यहीं सलाह देती है. हालांकि अब उनकी को-एक्टर और दिग्गज स्टार मुमताज (Mumtaz) ने इस पर असहमति जताई है.
ज़ूम इंटरव्यू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप और शादी पर मुमताज की अलग राय थी और उन्होंने कहा, 'कितना भी लिव-इन कर लो, क्या गारंटी है? मैं तो कहती हूं, शादी ही नहीं होनी चाहिए. आज के जमाने में खुद को बांध कर रखने की क्या जरूरत है? शादी क्यों करें? बच्चों के लिए? अरे, वहां जाओ, उस आदमी को ढूंढो जो तुम्हें पसंद आए और बच्चों के बिना ही फिजिकल इंटीमेसी बनाकर रखो... जमाना बहुत आगे चल गया है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनकी शादी को चालीस साल से अधिक समय हो गए हैं और शादी निभानी पड़ती है, यह आसान नहीं है. मुमताज लिव-इन रिलेशनशिप को लड़कियों के लिए सही नहीं मानतीं. वह कहती हैं, 'जीनत सोशल मीडिया पर कूल बनने के लिए यह सब कर रही हैं, लेकिन यह हमारे समाज के लिए सही नहीं है. अभी भारतीय लोग इस तरह के रिश्तों के लिए तैयार नहीं हैं. जीनत कूल आंटी बनने की कोशिश में ये सब लिख रही हैं. उन्हें रिश्तों के बारे में सलाह देने का कोई अधिकार नहीं है.'
मुमताज़ ने लिव-इन पर तर्क देते हुए कहा कि अगर समाज में लिव-इन को आर्दश बना दिया जाएगा तो एक संस्था के रूप में शादियां होनी बंद हो जाएंगी. मुमताज़ ने कहा कि क्या आप एक ऐसी लड़की से शादी करने चाहेंगे जिसके बारें में आप जानते हो की यह लिवइन में रहकर आई है?. उन्होंने मिशाल के तौर जीनत का नाम लेते हुए कहा कि जीनत अपने शौहर मजहर खान को शादी से कई सालों पहले से जानती थीं. लेकिन फिर भी उनकी शादी में कितनी दिक्कतें आई.'
ये भी देखें : Parineeti Chopra ने 'Amar Singh Chamkila' से गाया हिट ट्रैक सॉन्ग 'पहले ललकारे नाल'