Mumtaz insists on lifting ban on Pakistani artistes: दिग्गज एक्ट्रेस ममुताज इन दिनों अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने पाकिस्तानी एक्टर्स की तारीफ करते हुए उन पर लगे बैन को हटाने की बात कही. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, मुमताज ने पाकिस्तानी दौरे को लेकर खुशी जाहिर की और उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तानी आर्टिस्ट को भी इंडिया में मौका मिलना चाहिए. वो टैलेंटेड हैं. मैं मानती हूं कि बॉलीवुड में भी टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें भी मौका मिलना चाहिए.'
इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने कहा,'इतना प्यार, इतनी मोहब्बत. इतने सारे लंच, डिनर और गिफ्ट. मैं नहीं जानती थी कि वहां भी लोग मुझे उतना ही प्यार करते हैं, जितना की यहां. लोग मुझे सड़क पर पहचानते थे. ये इसलिए क्योंकि मैंने खुद को मेंटेन किया हुआ है. मैं अभी भी वही मुमताज लगती हूं. मैं जहां भी जाती हूं, वहां पहचानी जाती हूं. भगवान का आशीर्वाद है मुझ पर. '
उन्होंने कहा,'वो लोग हम लोगों से बिल्कुल भी अलग नहीं हैं. जहां भी मैं गई लोगों ने मुझ पर और बहन पर खूब प्यार बरसाया एक कलाकार को और क्या चाहिए. वो मेरी सभी मेरी फिल्मों और गानो के बारे में जानते हैं.'
मुमताज ने बताया कि राहत फतेह अली और फवाद खान ने उनकी खूब मेहमान नवाजी की. उन्होंने कहा कि 'ऐ दिल है मुश्किल' एक्टर ने सिर्फ उनके लिए पूरा रेस्टोरेंट बुक किया था. वहां उन दोनों के अलावा फवाद की पत्नी और उनका बच्चा था. वहीं, तबीयत ठीक न होने के बावजूद राहत फतेह अली ने उनके लिए गाना गाया.
ये भी देखें : Ranveer Singh ने डीपफेक वीडियो को लेकर दर्ज कराई FIR, एक राजनीतिक दल का समर्थन करते आए थे नजर