स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी अपनी नई वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं. फैंस उन्हें इस नए शो में देखने को बेताब हैं. खास बात ये है कि सीरीज का टीजर ईद के दिन रिलीज कर एक्टर ने अपने फैंस को ईदी दी है. स्टैंड-अप कॉमेडियन इस साल अपने करियर को नई ऊंचाई पर उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
'फर्स्ट कॉपी' की टीजर 1 मिनट 43 सेकेंड का है. ये टीजर हमें 90 के दशक की कहानी दिखाता है, जब डीवीडी एक बड़ा चलन था और फिल्में शुक्रवार को रिलीज़ होती थी. 'फर्स्ट कॉपी' के टीजर में मुनव्वर पायरेसी की दुनिया के बादशाह का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं. मुनव्वर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईद मुबारक देते हुए सीरीज का टीजर शेयर किया है.
बिग बॉस 17 जीतने बाद मुनव्वर वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. इस सीरीज को फरहान पी जाम्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये सीरीज कुर्जी प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है. हालांकि अब तक ये क्लीयर नहीं हो पाया है कि ये वेब सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी?
ये भी देखिए: Maidaan Controversy: कर्नाटक हाई कोर्ट ने अजय देवगन की फिल्म पर लगा स्टे ऑर्डर हटाया, क्या था पुरा मामला?