Munawar Faruqui Welcome in Dongri: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के चैम्पियन बन चुके मुनव्वर फारूकी जीत के बाद डोंगरी पहुंचे. जहां स्टैंडअप कॉमेडियन का जोर-शोर से स्वागत हुआ. यहां से मुनव्वर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मुनव्वर चमचमाती ट्रॉफी लेकर लोगों की भीड़ के बीच नजर आ रहे हैं. मुनव्वर फारूकी ने इस दौरान फैन्स के साथ सेल्फी भी ली. उनको हाथ जोड़कर शुक्रिया भी कहा.
जैसे ही मुनव्वर फिनाले के दूसरे दिन अपने शहर पहुंचे, वहां के लोगों ने उन्हें घेर लिया. उनके स्वागत के लिए रास्ते पर उनके बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए थे. हजारों लोग उनके आसपास खड़े थे और जोर-जोर से उनका नाम चिल्ला रहे थे.उनके स्वागत में हुजुम उमड़ पड़ा मुनव्वर की वजह से सड़क पर जबरदस्त जाम भी लगा.'बिग बॉस 17' का चैम्पियन बनाने में डोंगरीवालों बड़ा हाथ है.
लोगों की मुनव्वर के प्रति दीवनगी साफ देखने को मिल रही थी. ऐसा ही नजारा, 2022 में भी नजर आया था. जब 'लॉक अप' जीतने के बाद वह इसी जगह आए थे.
मुनव्वर फारूकी जब पहली बार अपना घर छोड़कर मुंबई आए थे तो वो डोंगरी में ही रहते थे. उन्होंने वहां पर ही अपना बचपन बिताया है.
ये भी देखें - Ira Khan: अपनी शादी में जिम के कपड़े पहनने के लिए नूपुर को ट्रोल करने पर आयरा ने किया रिएक्ट, कही ये बात