'मुंज्या' 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.मुंज्या को दर्शकों को मिली जुली प्रतिक्रिया भी मिल रही है. रिलीज के बाद अब इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गए है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की है.इस कलेक्शन के हिसाब से माना जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर 13-15 करोड़ रुपए कमा लेगी.
इस फिल्म में शरवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. मुंज्या का निर्देशन आदित्या सरपोतदार ने किया है. इस फिल्म का फैंस ने सोशल मीडिया पर रिव्यू दे दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं फैंस ने वरुण धवन के कैमियो की भी झलक दिखा दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह भारत की पहली सीजीआई (कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी) फिल्म है, जो हॉरर कॉमेडी से भरी हुई है. बीते दिनों मुंज्या का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म के ट्रेलर के बाद फैंस के बीच मुंज्या को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. मुंज्या को दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है.
बता दें, मुंज्या एक हॉरर-कॉमेडी है जिसकी कहानी पुणे और कोंकण क्षेत्र के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में शरवरी और अभय के अलावा मोना सिंह भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे क्रीचर की है जो अभय द्वारा निभाए रोल बिट्टू के जीवन में कहर बरपाता है. फिल्म में मोना सिंह ने सिंगल मदर का रोल प्ले किया है, जो बिट्टू को लेकर जरूरत से ज्यादा पजेसिव है और उसका पूरा ख्याल रखती है.
ये भी देखें: Ramoji Rao के निधन पर कई फिल्मी सितारों ने जताया शोक, डायरेक्टर S. S. Rajamouli ने की ये मांग