Munjya Box Office Collection Day 3: शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. हॉरर और कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म हंसाने के साथ खूब डराती भी है, वहीं इसके विजुअल इफेक्ट्स भी शानदार हैं
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मुंज्या' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19 करोड़ रुपये हो गया है.जबकि फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
फिल्म मुंज्या 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ थी. 'मुंज्या' ने 4 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी.
'स्त्री', 'रूही' और 'भेड़िया' के बाद यह मैडॉक सुपरनैचुरल्स की चौथी फिल्म है. इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही 'मुंज्या' में शरवरी वाघ और अभय वर्मा के अलावा मोना सिंह (Mona Singh), सुहास जोशी और सत्यराज ने भी अहम भूमिका निभाई है.
मिस्टर एंड मिसेज माही को छोड़ा पीछे
31 मई को रिलीज हुई 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 10 दिनों में 30 करोड़ तक का कलेक्शन कर पाई है. जिस लिहाज से 'मुंज्या' आगे बढ़ रही है, उसके हिसाब से 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की हालत पस्त नजर आ रही है
इस बात का भी फायदा
फिल्म को इस बात का भी एडवांटेज मिल रहा है कि अभी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म मौजूद नहीं है.क्योंकि यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, तो ऐसे में इसे बच्चों और बड़ों, दोनों का प्यार मिल रहा है. अभी 'चंदू चैंपियन' की रिलीज तक इस फिल्म के पास कमाई का पूरा मौका है.
ये भी देखें : Ind Vs Pak: टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाती दिखीं अनुष्का शर्मा, वायरल हुआ एक्ट्रेस की जीत का वीडियो