शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बना हुआ है. अब ये फिल्म ओटीटी पर आने की तैयारी में हैं.
दिनेश विजान और अमर कौशिक द्वारा निर्मित मुंज्या स्त्री रूही और भेड़िया के बाद चौथी मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 7 जून को रिलीज हो चुकी हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मुंज्या के ओटीटी राइट्स सिक्योर कर लिए हैं. ये फिल्म दो महीने के बाद यानी जुलाई के आखिर में या अगस्त की शुरुआत में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. हालांकि फिल्म के डिजिटल प्रीमियर की अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक बच्चे मुंज्या के ईर्द-गिर्द है, जो अपनी अधूरी इच्छा के साथ दुनिया के साथ चला गया था. मुंज्या नाम का लड़का मुन्नी नाम की लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी मां को जानकारी हुई तो उन्होंने मुंज्या का मुंडन करा दिया. इसके बाद मुंज्या जंगल में काला जादू करने लगता है. फिर कैसे मौत होती है और क्यों भटकता रहता है. ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
ये भी देखें: Kangana Ranaut: क्वीन ने बॉलीवुड की लगाई क्लास, 'थप्पड़ कांड' पर इंडस्ट्री की चुप्पी नहीं आई रास