Munjya Trailer Out: फिल्म 'स्त्री' और 'भेड़िया' को मिली सफलता के बाद निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजान ने अपनी नई फिल्म 'मुंजया' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर में मुंजया का खौफनाक अंदाज जहां आपके रौंगटे खड़े कर देगा, वहीं, उसकी कॉमेडी लोगों को हंसने पर भी मजबूर कर रही है.
ट्रेलर की शुरुआत वॉइस ऑवर से होती है जिसमें एक शापित पेड़ की बात की जा रही है, जहां मुंजया की अस्थियां गाड़ी गई थीं. इसके बाद शुरू होती है मुंजया की कहानी. ट्रेलर में शरवरी वाघ, मोना सिंह और अभय वर्मा की झलक देखने को मिल रही है.
ट्रेलर में एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है जो कभी मुन्नी नाम की लड़की का दीवाना था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन शादी से पहले ही उसकी मौत हो जाती है और वह उसकी इच्छा पूरी नहीं हो पाती. वो पेड़ शापित है जहां मुंजया की अस्थियां गाड़ी गई थीं. इसके बाद वो जाता है 'मुंजया' एक ऑब्सेसिव लवर.
उसी वक्त से वो अपने वंशज के इंतजार में होता है, क्योंकि तभी वह मुक्त हो पाएगा और अपनी अच्छी पूरा करेगा. वहीं, कई सालों तक इंजतार करने के बाद आखिर मुंजया को वंशज मिल ही जाता है. इसके बाद शुरू होता है हॉरर और कॉमेडी का दौर
कास्ट की बात करें तो फिल्म में अभय वर्मा और शहरवरी वाघ लीड रोल में हैं और इनके अलावा सत्यराज, आदित्य सरपोतदार और मोना सिंह भी अहम रोल में नजर आएंगे. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म 'स्त्री' और 'भेड़िया' को मिली सफलता के बाद निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजान लोगों का खूब प्यार पा चुके हैं. अब ये जोड़ी एक बार फिर धमाकेदार प्रोजेक्ट 'मुंजया' लेकर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Kiara Advani: Cannes 2024 में एक्सेंट पर ट्रोल होने के बाद कियारा का क्रिप्टिक पोस्ट, 'वो लड़की बनो...'