Munna Bhai MBBS turns 20: संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक हैं. 19 को फिल्म के 20 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर संजय दत्त ने हिंट दिया है कि उनकी इस फिल्म का सीक्वेल आ सकता है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में उन्होंने फिल्म की कुछ क्लिप्स शेयर की हैं, जिसमें उनके पिता सुनील दत्त से लेकर उनके जिगरी यार अरशद वारसी और फिल्म की लीड एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह समेत सब नजर आ रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए संजय ने लिखा, 'हंसी, भावनाओं और ढेर सारी जादू की झप्पी को दो दशक पूरे हो चुके हैं. मुन्ना भाई MBBS के 20 साल पूरे होने का जश्न, जो कभी न भूलने वाले मोमेंट से भरपूर है. इस फिल्म को जो प्यार और सपोर्ट मिला है, उसके लिए बहुत ही आभारी हूं. उम्मीद करता हूं कि 'मुन्ना भाई 3' भी जल्द ही बने.'
संजय दत्त के अलावा अरशद वारसी ने भी इस कॉमेडी फिल्म के 20 साल पूरे होने पर अपने मुन्ना भाई उर्फ संजय दत्त के साथ एक फोटो शेयर की है.
उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, '20 साल हो गए...वाऊ, ऐसा लगता है कि कल की बात है। मुन्ना और सर्किट को इतना सारा प्यार देने के लिए मैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हूं.'
संजय दत्त, ग्रेसी सिंह और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' 19 दिसंबर 2003 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ये भी देखें : Tanuja Dishcharged From Hospital: काजोल की मां तनुजा को मिली अस्पताल से छुट्टी, एक्ट्रेस लौटीं घर