होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'मर्डर मुबारक' 15 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो रही है और गुरुवार की रात इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई.इसकी स्क्रीनिंग में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय और तमन्ना के अलावा करिश्मा कपूर समेत कई स्टार्स जलवा बिखेरते नजर आए.
इस स्क्रीनिंग में जहां सारा लाइमलाइट लूटती नजर आईं. वहीं फिल्म के हीरो विजय वर्मा का भी स्टाइलिश अंदाज में देखने को मिला. ओवरसाइज को-ऑर्ड सेट में दिखे विजय वर्मा काफी कूल लग रहे थे.
इस दौरान पंकज त्रिपाठी का देसी लुक भी नजर आया, वह इस इवेंट में अकेले नहीं, बल्कि अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे.
अगर बात करिश्मा कपूर की करें तो एक्ट्रेस के फैंस काफी लंबे समय से उनके शानदार अभिनय और वापसी का इंतजार कर रहे थे, जो शुक्रवार 15 मार्च को खत्म हो जाएगा. इस खास मौके पर एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं.
संजय कपूर भी इस फिल्म में नजर आएंगे. इस इवेंट में संजय ब्लैक शर्ट और जींस में नजर आए. उन्होंने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा. साथ ही उनके स्टाइल ने भी फैंस को काफी इंप्रेस किया.
ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस थ्रिलर फिल्म की कहानी और रहस्य जैसे-जैसे सामने आते हैं झूठ की परतें खुलने लगती हैं.