1990 में आई राहुल रॉय (Rahul Roy) और अन्नू अग्रवाल (Anu Agarwal) स्टारर फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) आज भी दर्शकों को याद है. उस फिल्म का हर गाना उस दौरा में बेहद हिट साबित रहा. चाहे वह 'तू मेरी जिंदगी है', 'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना', 'अब तेरे बिन जी लेंगे हम' और अन्य. इन सभी गानों का म्यूजिक नदीम-श्रवण, श्रवण राठौड़, नदीम सैफी ने तैयार किया था.
लेकिन अब बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में जब ललित पंडित से नदीम-श्रवण के दौर के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो नदीम-श्रवण का म्यूजिक हमारी स्टाइल का नहीं था. वह ज्यादतर दुबई जाते थें और वहां से ख़रीदे हुए पाकिस्तानी कैसेट को रिप्रोड्यूस करते थें. ये बात पूरी इंडस्ट्री जानती है.'
जतिन ने आगे कहा, 'आशिकी के गाने वास्तव में पाकिस्तानी ट्रैक हैं, जिनमें शब्द बरकरार हैं. अगर आप किसी भी म्यूजिशियन के म्यूजिक को सुनेंगे तो उनका स्टाइल उस म्यूजिक में झलकेगा, ठीक वैसे ही हमारा म्यूजिक सुनेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि ये जतिन-ललित का म्यूजिक है, क्योंकि उसे हमने बनाया है.'
यह पूछे जाने पर कि क्या जतिन-ललित ने कभी दूसरी इंडस्ट्री की म्यूजिक से प्रेरणा नहीं ली?. जिसके जवाब में ललित ने कहा कि उन्होंने इंग्लिश सॉन्ग्स से बिट्स लिए हैं और उन्हें बॉलीवुड ट्रैक में इस्तेमाल किया है.'
ये भी देखें : Kangna Ranaut के थप्पड़ कांड पर Karan Johar ने कहा - मैं वर्बल या फिजिकल वायलेंस को सपोर्ट नहीं करता