सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि फिल्म के म्यूजिक राइट्स को भारी रकम पर बेच दिया गया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जवान' के म्यूजिक राइट्स टी-सीरीज ने 36 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं. हालांकि, कई म्यूजिक कंपनियां एक्शन-थ्रिलर के म्यूजिक राइट्स खरीदने की दौड़ में थी, लेकिन टी-सीरीज़ ने अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं.
'जवान' को साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है, जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 'जवान' में नयनतारा और विजय सेतुपति भी लिड रोल में नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में हैं. 'जवान' के बाद, शाहरुख के पास राजकुमार हिरानी की 'डंकी' भी है जो दिसंबर में सिनेमाघरों रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Richa Chadha को एयरपोर्ट पर फैन्स ने छुआ गाल, एक्ट्रेस के पेशेंस की हो रही तारीफ