एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' विवादों के घेरे में आ गई है. दरअसल, फिल्म पर कर्नाटक के एक स्क्रिप्टराइटर अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि फिल्म के मेकर्स ने उनकी कहानी चुराई है. ऐसे में मैसूर कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. अनिल के मैसूर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय में जाने के बाद कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश दिया और इसकी अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होनी है.
अनिल कुमार ने खुलासा किया कि, उन्होंने साल 1950 में फीफा वर्ल्ड से भारतीय फुटबॉल टीम के निष्कासन पर 2010 में एक कहानी लिखी थी. उसी कहानी को उन्होंने बॉम्बे में स्क्रीन राइटर्स असोसिएशन में Paadanduka नाम से रजिस्टर भी करवाया था. इसके साथ ही अनिल ने इसे अपने लिंक्डइन पर भी पोस्ट किया था.
अनिल ने दावा किया कि, वो अपने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए एड फिल्ममेकर सुखदास सूर्यवंशी के संपर्क में आए थे. जिसके बाद राइटर को उन्होंने मुझे मुंबई बुलाया और स्क्रिप्ट लाने के लिए कहा. उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास पूरी चैट हिस्ट्री है. लेकिन किसी कारण से फिर वे उनसे मिल नहीं सके. हालांकि कहानी उन्होंने उन्हें दे दी थी और इसे स्क्रीन राइटर्स असोसिएशन में रिजस्टर करवा लिया था.
बता दें कि 'मैदान' फुटबॉल प्लेयर सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म अजय देवगन लीड रोल में हैं. सैयद ने अपना जीवन फुटबॉल के लिए समर्पित कर दिया और भारत को बहुत गौरव दिलाया. फिल्म में अजय के साथ प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष लाड रोल में हैं. फिल्म में ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' से टकरा रही है.
ये भी देखिए: Diljit Dosanjh ने इन कारणों से बॉलीवुड की लगाई क्लास, बोले- मैंने तय किया कि मैं इससे बेहतर...