Salman Khan celebrates Children’s Day: सुपरस्टार सलमान खान इस वक्त अपनी एक्शन थ्रिलर 'टाइगर 3' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसने रिलीज के दो दिन बाद ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है. अपनी सक्सेस को एंजॉय करने और चिल्ड्रन डे को सेलिब्रेट करने सलमान मुंबई के एक थिएटर पहुंचे. जहां उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी ली. जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
इस मौके पर सलमान खान अपने छोटे-छोटे फैंस से बातचीत की और उनके लिए तोहफे में टॉयज भी दिए. एक्टर ने कहा कि आप लोग फिल्म एंजॉय करो और फिर टॉयज लेकर खुशी-खुशी घर जाओ.
एक्टर का ये बिहेवियर उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और वो उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
सलमान खान-कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की एक्शन फिल्म ने दो दिन में भारत में 100 करोड़ पार कर लिए हैं. विदेश की बात करें तो ये मूवी UAE और ऑस्ट्रेलिया में का गदर उड़ा रही है. ऑडियंस से सलमान खान को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दो दिन में फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 183 करोड़ की कमाई की है.
ये भई देखें : Kareena Kapoor को पसंद नहीं है खुद की फिल्में देखना, बताया यह कारण