आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) से 'दिल का टेलीफोन' के बाद 'नाच' (Nach) सॉन्ग रिलीज हो गया है. इस नए ट्रैक सॉन्ग में फिल्म की लीड जोड़ी आयुष्मान और अनन्या पांडे (Ananya Panday) नजर आ रहे हैं.
दुर्गा पंडाल में अपने डांस मूव्स से रिझाते आयुष्मान-अनन्या ने 'राधे-राधे' सॉन्ग की याद दिला दी है. इस गाने को नक्स अज़ीज़ ने अपनी अवाज दी है और तनिष्क बागची ने इसे कंपोज़ किया है. आयुष्मान ने गाने को अपने इंस्टा हैंडल के जरिए शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'आज गली अपनी डांस फ्लोर है! तो नाच' गाने का जबरदस्त ट्रैक सभी को नाचने में मजबूर कर देगा.
बता दें, 'ड्रीम गर्ल 2' मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की सीक्वल होगी, हालांकि कुछ किरदार वहीं है और कुछ नए चेहरे भी फिल्म इस बार देखने को मिलेंगे। बॉलीवुड हंगामा के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में आयुष्मान ने अनन्या को 'ड्रीम गर्ल 2' बेस्ट पसंद बताई थी.
उन्होंने अनन्या की तारीफ करते हुए कहा था कि, 'मैं हमेशा सोचता था कि अनन्या एक शहरी लड़की है और वह मथुरा के माहौल में कैसे एडजस्ट करेगी, लेकिन उन्होंने बहुत अच्छे से चीजें मैनेज की.' बता दें, 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Saif Ali Khan के बर्थडे पर Junior NTR ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म Devara से न्यू पोस्टर