एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का फेमस सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स जीत इतिहास रच दिया है. इस गाने को और इसके हुक स्टेप्स को कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया था. अब हाल के इंटरव्यू में प्रेम रक्षित ने बताया कि, 'मैं गोल्डन ग्लोब्स जीतने के बाद 1.5 घंटे तक वॉशरूम में रोया था.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए प्रेम ने कहा कि, 'ऐसा लगा कि यह संभव नहीं था लेकिन यह वास्तव में राजामौली सर की कड़ी मेहनत के कारण हुआ. मैं बहुत खुश हूं. जूनियर एनटीआर और राम चरण बहुत अच्छे डांसर हैं. 'नाटू नाटू' की शूटिंग पूरी करने में दोनों को लगभग 20 दिन लगे थे.'
'नाटू नाटू' को काल भैरव और राहुल सिपलीगंग ने गाया है. गाने को 95वें अकादमी अवार्ड्स के लिए भी चुना गया है. हाल में एक्टर राम चरण ने कहा है कि अगर फिल्म ऑस्कर जीतती है, तो वह और जूनियर एनटीआर इस गाने पर ऑस्कर के मंच पर डांस करेंगे.
ये भी देखिए: Prabhas होंगे 'Pathaan' डायरेक्टर Siddharth Anand की फिल्म में एक्शन हीरो