RRR Naatu Naatu Song Oscar 2023: राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर इतिहास रच दिया. इस खास मौके पर संगीतकार एमएम कीरवानी (M. M. Keeravani) को खूब बधाइयां मिल रही हैं साथ ही उनका अवॉर्ड लेने का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
एमएम कीरवानी और चंद्र बोस ऑस्कर अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर आए. उन्होंने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) के लिए अवॉर्ड लेते हुए कहा, 'मैं कारपेंटर के गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं और आज मेरे हाथ में ऑस्कर अवॉर्ड है.' कीरावनी के भाषण के दौरान दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भावुक हो गईं. ऑस्कर अवॉर्ड्स में दीपिका पादुकोण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं.
वहीं राम चरण की पत्नी उपासना ने भी एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर गाने की जीत की खुशी का जश्न मनाते और एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.