साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) को लेकर खबर आ रही थी कि कार्तिक आर्यन की हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) के साउथ रीमेक में नजर आने वाले हैं, लेकिन हाल में ही एक्टर की टीम ने खबरों को खारिज करते हुए एक बयान जारी किया है.
एक्टर की टीम ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य के भूल भुलैया 2 के साउथ रीमेक करने को लेकर फैलाई जा रही खबरें पूरी तरह से झूठी हैं. सम्मानित मीडिया हैंडल से निवेदन है कि फेक न्यूज न फैलाएं.
नागा चैतन्य ने पहली बॉलीवुड फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ दिखें थे, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित रहीं. फिल्म की असफलता के बारे में बात करते हुए तेलुगु अभिनेता ने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' 2022 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें तब्बू के साथ डबल रोल में कार्तिक आर्यन थे. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर खासा अच्छा कलेक्शन किया.
ये भी देखिए: Swara Bhasker Pregnant: स्वरा के घर जल्द ही गूंजेगी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ पोस्ट की तस्वीरे