नागार्जुन अक्किनेनी(Nagarjuna Akkineni) ने 'लाल सिंह चड्ढा'(Laal Singh Chaddha) की असफलता पर चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में उनके एक्टर बेटे नागा चैतन्य(Naga Chaitanya) ने आमिर खान(Amir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ बॉलिवुड में अपना डेब्यु किया है. नागार्जुन ने फिल्म के बॉक्स-ऑफिस पर खराब प्रदर्शन को लेकर बात की है.
जब नागार्जुन से पुछा गया कि एक पिता के तौर पर फिल्म के फ्लॉप होने से आप कितने चिंतित हैं. इसपर नागार्जुन ने बताया उन्होने चैतन्य से कहा कि अगले साल तुम फिर मुस्कुराओगे. किसी भी अनुभव के बारे में चिंता मत करो. यह आसान नहीं है लेकिन यही जीवन है. जितना अधिक आप इसे स्वीकार करते हैं, इसे संभालना उतना ही आसान होता है
आगे उन्होने कहा कि मैंने लाल सिंह चड्ढा देखी, यह एक अच्छी फिल्म है. सभी ने शानदार एक्टिंग की है. मुझे इसमें नागा चैतन्य का रोल काफी पसंद आया है. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. लेकिन एक एक्टर के तौर पर जब कोई इतनी मेहनत करता है तो थोड़ा बुरा महसूस होता है.
नागार्जुन कहा कि कोविड के बाद लोगों का टेस्ट बदल गया है. कुछ फिल्मों को लोग टीवी पर और कुछ को वे थियेटर में देखना पसंद करने लगे हैं. इसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.लेकिन वे इस बात से खुश हैं कि बॉलिवुड और साउथ सिनेमा एक दुसरे को भारतीय सिनेमा के तौर पर स्वीकार कर रहे हैं.
ये भी देखें: 'Jhalak Dikhhla Jaa 10' के मंच पर फूट-फूटकर रोने लगीं Shilpa Shinde