साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने मालदीव के साथ बढ़ते तनाव के बाद अपना मालदीव का ट्रीप कैंसिल कर दिया है. दरअसल, हाल में मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारत बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड के जरिए वहां के ट्रीप कैंसिल कर रहा है. एक्टर ने पीएम मोदी पर हुए टिप्पणी को लेकर भी कड़ी आपत्ती जताई है.
ट्रीप को लेकर नागार्जुन ने कहा कि 'मुझे 17 जनवरी को मालदीव में छुट्टियां मनाने जाना था, क्योंकि मैं परिवार के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल सका था. 'बिग बॉस' और 'ना सामी रंगा' के लिए 75 दिनों तक कोई ब्रेक लिया बिना लगातार शूट करता रहा'
नागार्जुन ने आगे कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है या जो बयान दिया है वह बिल्कुल भी ठीकनहीं है. हमारे प्रधान मंत्री हैं और उन्होंने जो व्यवहार किया वह सही नहीं है... उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है. हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है.' बता दें कि नागार्जुन ही नहीं कई सेलेब्स ने अपने मालदीव के ट्रीप कैंसिल कर दिए हैं.'उन्होंने आगे कहा, 'मैंने मालदीव के अपने टिकट कैंसल कर दिए हैं और अब अगले हफ्ते लक्षद्वीप जाने की प्लानिंग कर रहा हूं.'
ये भी देखिए: 'Fighter' Trailer Out: ऋतिक और दीपिका ने दिलों में जगाया देशभक्ति का जज्बा, पाकिस्तान को चटाया धूल