साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) इन दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर ने हाल ही में पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए राजी हो गए थे.
एक्टर ने बताया कि, 'डायरेक्टर आयान मुखर्जी ने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई और उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दिया था. उन्होंने आगे कहा कि, 'जब वह मुझे सारी चीजें बता रहे थे, तब मैं खुश था कि भारत में कोई इसे बना रहा है. यह मुझे 'महाभारत' और 'रामायण' की यादों में ले गया और मुझे हां कहने में जरा भी वक्त नहीं लगा'.
एक्टर ने कहा कि, मैंने 'महाभारत' में देखा था, जहां वे अस्त्रों का युद्ध में इस्तेमाल करते थे और इसमें मेरी दिलचस्पी थी. जब मैं यंग था तो मैंने इस पर कई कॉमिक्स भी पढ़ी थी.
बता दें फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हो चुकी है. ये फिल्म बॉक्स ऑफस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इस फिल्म में नागार्जुन के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान और मौनी रॉय अहम किरदार में हैं.
ये भी देखें: Shabana Azmi ने सेलिब्रेट किया अपना 72वां बर्थडे, बॉलीवुड स्टार्स ने किया विश