साउथ सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन तेलुगु इंडस्ट्री के सबसे चहेते एक्टर हैं. हाल के दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर एक घटना के बाद एक्टर काफी सुर्खियों में हैं, जब उनके बॉडीगार्ड ने एयरपोर्ट पर दिव्यांग फैन को उनसे मिलने नहीं दिया. इसके साथ ही उसे एक्टर के सुरक्षा घेरे से धक्का देकर बाहर कर दिया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ नागार्जुन को ट्रोल किया जा रहा था. जिसपर आखिरकार उन्होंने माफी भी मांगी थी.
अब जब नागार्जुन एक बार फिर से एयरपोर्ट पर आए तो उन्होंने अपने इस दिव्यांग फैन से मुलाकात की और उन्हें गले लगा लिया. उन्होंने अपने इस फैन संग पैपराजी को कई पोज भी दिए. इस दौरान उनके और उनके फैन के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान देखने को मिली. इतना ही नहीं नागार्जुन के बॉडीगार्ड ने भी उनके दिव्यांग फैन से माफी मांगी और उन्हें गला लगाया.
इस बीच नागार्जुन और उनके फैन के प्रति उनके दिल को छू लेने वाले हाव-भाव वाला यह शानदार वीडियो अब ऑनलाइन खूब वायरल हो रहा है. घटना के बाद भी उनके फैंस ऑनलाइन एक्टर की उनके इस प्यारे हाव-भाव की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' में नजर आने वाले हैं, जिसकी कहानी मुंबई की धारावी झुग्गियों में सेट की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक ये भी खबर आ रही है कि फिल्म में धनुष 'कुबेर' का किरदार निभाएंगे, जो एक बेघर व्यक्ति है जो अंततः माफिया नेता बन जाता है.
फिल्म में नागार्जुन और धनुष के अलावा, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलीप ताहिल भी लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है, जिसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी ने किया है. वहीं देवी श्री प्रसाद फिल्म का साउंडट्रैक लिख रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स फिल्म को 2025 की पहली तिमाही में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी भी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है क्योंकि एक्शन-ड्रामा की शूटिंग जोरों पर है.
ये भी देखिए: Rimi Sen ने एक्टिंग से दूर हो जाने पर की बात कहा- जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं, तब तक इंडस्ट्री में....