साउथ एक्टर धनुष की अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' से नागार्जुन का फर्स्ट लुक प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है. शेयर किए गए वीडियो में नागार्जुन अपने शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरूआत ट्रक में भरे नोटों की गड्डी से होती है. फिल्म में नागार्जुन के रहस्यमयी अवतार ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. फर्स्ट लुक में नागार्जुन भारी बारिश में नीली शर्ट, काली पतलून और चश्मा पहने नजर आ रहे हैं. अंत में वह कैश के ढेर के ऊपर 500 रुपये का नोट रखते हुए दिखाई दे रहे हैं.
धनुष और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों 'कुबेर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को फेमस डायरेक्टर शेखर कम्मुला निर्देशित कर रहे हैं. 'कुबेर' एक पेन इंडिया फिल्म है, जिसमें धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ लीड रोल में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में नागार्जुन एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा सकते हैं. फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की जानी है.
नील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मित 'कुबेर' में संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है और सिनेमैटोग्राफी निकेथ बोम्मी ने की है. प्रोडक्शन डिजाइनर रामकृष्ण सब्बानी और मोनिका निगोत्रे तकनीकी दल का हिस्सा हैं. इस फिल्म के जरिए निर्देशक शेखर कम्मुला और धनुष पहली बार साथ काम कर रहे हैं. 'कुबेर' की शूटिंग फिलहाल तेजी से चल रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी.
ये भी देखिए: Gurucharan missing case: शो के एक्टर्स और करीबी से होगी पूछताछ, लापता गुरुचरण को लेकर एक्शन में आई पुलिस