एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) नई अपकमिंग फिल्म के नाम का अनाउंसमेंट हो गया है. फिल्म का नाम 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' है. खास बात ये है कि फिल्म के नेम अनाउंसमेंट के साथ शानदार पोस्टर भी शेयर किया गया है. पोस्टर में दोनों रोमांटिक अंदाज में एक दुसरे को पकड़े रोमांस कर रहे हैं.
कृति और शाहिद ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- इस वेलेंटाइन विक एक इंपॉसिबल लव स्टोरी का लुफ्त उठाएं.' फिल्म में कृति एक रोबोट के रोल में तो शाहिद कपूर एक रोबोटिक साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है, जो वेलेंटाइन के मौके पर 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म की रिलीज डेट और टाइटल अनाउंसमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस मूवी के लिए काफी बढ़ गई है. आपको बता दें कि 2022 में 'जर्सी' के फ्लॉप होने के बाद शाहिद कपूर बड़े पर्दे पर वापसी करने को लिए एक बार फिर से तैयार हो गए हैं.
ये भी देखिए: Uorfi javed New Look: उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस, लोगों ने बताया बच्चों की मच्छरदानी