National Film Awards: Indira Gandhi, Nargis Dutt names dropped from categories: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए कई बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के तहत दिवंगत प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी और दिग्गज अभिनेत्री नरगिस दत्त का नाम हटा दिया गया है. एक अधिसूचना के जरिए ये जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक, बेस्ट डेब्यू फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार और राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार का नाम बदल दिया गया है.
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के नियम में कई श्रेणियों में दिए जाने वाले सम्मानों के लिए बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से गठित समिती के सुझाव पर किए गए हैं. इसके अलावा दादा साहब फाल्के पुरस्कार समेत नकद पुरस्कारों में बढ़ोतरी हुई और कई पुरस्कारों को शामिल किया गया है. दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए नकद पुरस्कार को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है
समिति के सुझाए गए और नियमों में शामिल बदलावों के मुताबिक, निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म के लिए 'इंदिरा गांधी पुरस्कार' का नाम बदलकर 'निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म' कर दिया गया है. इसी तरह 'राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म' के लिए 'नरगिस दत्त पुरस्कार' को अब राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली 'सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म' कहा जाएगा.
ये भी देखें : Bhool Bhulaiyaa 3:कार्तिक आर्यन की इस फिल्म में विद्या बालन के बाद अब हुई माधुरी दीक्षित की एंट्री?