Nana Patekar: फैन को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने पर नाना पाटेकर ने मांगी माफी, कहा-'यह गलती से...'

Updated : Nov 16, 2023 10:24
|
Editorji News Desk

Nana Patekar: दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर की फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल होने के बाद से एक्टर सुर्खियों में आ गए. वायरल वीडियो में वो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. 

अब नाना पाटेकर ने दी सफाई
नाना पाटेकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस वीडियो के बारे में बात की. वीडियो में नाना ने कहा- ', 'एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैंने एक लड़के को मारा है. हालांकि यह सीक्वेंस हमारी फिल्म का हिस्सा है, हमने एक रिहर्सल की थी...हम दूसरी रिहर्सल करने वाले थे. निर्देशक ने मुझे शुरुआत करने के लिए कहा. हम शुरू ही करने वाले थे कि तभी वीडियो में दिख रहा लड़का अंदर आया. मुझे नहीं पता था कि वह कौन था, मुझे लगा कि वह हमारे क्रू में से एक है इसलिए मैंने सीन के अनुसार उसे थप्पड़ मारा और उसे जाने के लिए कहा. बाद में मुझे पता चला कि वह क्रू का हिस्सा नहीं था.' इसलिए, मैं उसे वापस बुलाने जा रहा था लेकिन वह भाग गया. हो सकता है कि उसके दोस्त ने वीडियो शूट किया हो. मैंने कभी किसी को फोटो के लिए ना नहीं कहा. मैं ऐसा नहीं करता...यह गलती से हुआ है...अगर कोई गलतफहमी हो तो प्लीज मुझे माफ कर देना...मैं ऐसा कुछ कभी नहीं करूंगा...'

इससे पहले फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने भी इस वीडियो पर सफाई दी थी और कहा था कि ऑनलाइन सामने आया वीडियो उनकी फिल्म 'जर्नी' से शूट किया गया था.

अनिल शर्मा ने कहा, 'मुझे अभी इस खबर के बारे में पता चला है. मैं अभी वही वीडियो देख रहा था. नाना ने किसी को नहीं मारा है, बल्कि वो मेरी फिल्म का एक शॉट है. हम इसे बनारस के बीच सड़क पर फिल्मा रहे थे, जहां नाना के पास आए एक लड़के के सिर पर चोट लगनी है. शूटिंग चल रही थी और नाना ने भी उन्हें मारा.'

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन वहां जमा भीड़ ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और फिर फिल्म का शॉट लीक कर दिया. अब सोशल मीडिया पर नाना को एक नकारात्मक और असभ्य अभिनेता के रूप में पेश किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है...मैं अनुरोध करूंगा कि फैंस इस वीडियो की सच्चाई को समझें.ये फिल्म का एक शॉट है. नाना ने किसी को नहीं मारा है.'

नाना पाटेकर वाराणसी में अनिल और उनके  टे-एक्टर उत्कर्ष शर्मा के साथ 'जर्नी' की शूटिंग कर रहे हैं. 

ये भी देखें : Anushka Sharma ने पति Virat Kohli के शतक लगाने पर जताई खुशी, कहा- 'तुम वाकई भगवान के बच्चे हो'

Nana Patekar

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब