Nana Patekar Viral Video : वाराणसी से एक्टर नाना पाटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि नाना फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं तब ही एक युवा फैन उनके पास पहुंचकर सेल्फी लेने के लिए कहता है. इस पर नाना पाटेकर उसे थप्पड़ मारते हैं, इस बीच फिल्म यूनिट का दूसरा सदस्य गर्दन पकड़कर उस शख्स को वहां से हटा देता है.
दरअसल, नाना पाटेकर काशी में फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है शीतला घाट के पास शूटिंग कर रहे एक्टर का ये वीडियो दो दिन पुराना है. घाट के ऊपरी हिस्से में गलियों के शाट लिए जा रहे थे. इसी बीच सेल्फी लेने के लिए एक युवक नाना के पास मोबाइल कैमरा आन किए पहुंच गया.
अभी सेल्फी के मोड में आ ही रहा था कि नाना की उस पर नजर पड़ी. उन्होंने उसे जोर का थप्पड़ मारा और क्रू मेंबर्स ने उसे पकड़ कर घेरे से बाहर कर दिया.
अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों नेइ से फैन की गलती बताया तो कुछ ने नाना पाटेकर को भी गलत कहा.
लोगों ने कहा कि काम के बीच में कोई इस तरह परेशान करे तो उसके साथ यही करना चाहिए. वहीं एक यूजर ने लिखा हाथ उठाए बिना लड़के को सेल्फी लेने से रोका जा सकता था.
ये भी देखें : Deepika Padukone और Ranveer Singh जय कोटक-अदिति आर्य के रिसेप्शन में हुए शामिल, रॉयल लुक में आए नजर