दिग्ग्ज एक्टर नाना पाटेकर का दिल कभी उनकी रयूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड मनीषा कोइराला के लिए धड़कता था. नाना ने मनीषा कोइराला की 'हीरामंडी' में की गई काम की तारीफ की है और उन्हें महान बताया है. नाना ने ये भी खुलासा किया कि वो उन्हें फोन करके बधाई नहीं दे सकें और उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.
'द लल्लनटॉप' संग बात करते हुए नाना ने मनीषा की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में उनकी एक्टिंग की तारीफ की. इंटरव्यू के दौरान नाना को कुछ नाम दिए गए और उनसे हर एक के बारे में कुछ कहने को कहा गया. इस लिस्ट में मनीषा कोइराला का नाम भी था. मनीषा के नाम पर नाना ने कहा कि, 'महान एक्ट्रेस.'
उन्होंने आगे इस बात पर दुख जताया कि कैंसर के कारण कम उम्र में उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा , उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने आगे नाना ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में 'हीरामंडी' देखी. इसमें उन्होंने बहुत अच्छा काम किया. नाना पाटेकर से आगे पूछा गया कि क्या उन्होंने उसे 'हीरामंडी' के लिए बधाई देने के लिए फोन किया और उन्होंने कहा नहीं. इसके बाद उन्होंने कहा, शायद अब उनका फोन नंबर वही नहीं है. नाना ने बताया कि मनीषा का नंबर बदल गया है.
बता दें कि साल 1996 की फिल्म 'अग्नि साक्षी' की शूटिंग के दौरान मनीषा नाना काफी करीब आ गए थे. अक्सर नाना को मनीषा के घर पर देखा जाता था. कहा जाता है कि नाना पहले से नीलाकांति संग शादीशुदा थे और वे अपनी वाइफ तलाक देने के लिए तैयार नहीं थे. बाद में मनीषा और नाना का कथित तौर पर ब्रेकअप हो गया.
ये भी देखिए: 'Kalki 2898 AD' advance booking: एडवांस बुकिंग में ही बिके इतने टिकट, प्रभास की फिल्म करेगी रिकॉर्ड ब्रेक