नाना पाटेकर (Nana Patekar) और विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vacin War) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया. बीते मंगलवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया था. जिसमें पल्लवी जोशी, विवेक और नाना पाटेकर समेत पूरी टीम वहां मौजूद थी.
इस दौरान नाना और विवेक से आज के दौर में कमर्सिअल और पैरेलल सिनेमा का अंतर पूछा गया? जिसके जवाब में नाना ने कहा, 'कमर्सिअल और पैरेलल फिल्मों में अंतर पहले के दौर में होता था आज के दौर में यह चीजें खत्म हो गई हैं क्योंकि हर फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म मिल गया है इसलिए पैरेलल सिनेमा का बुरा हाल है.'
इस दौरान नाना ने कुछ फिल्मों को 'घिनोनी' बताते हुए उन पर अपना विचार शेयर किया. जिन फिल्मों ने हाल फिलहाल में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी भी फिल्म या एक्टर का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, 'आज किस तरह की फ़िल्में हिट हो रही है... मैंने कल एक फिल्म देखी जो अभी काफी हिट हुई है, लेकिन मैं उस फिल्म को पूरा देख नहीं पा रहा था. लेकिन वह बहुत चल रही है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि अगर ऐसी फ़िल्में चल रही है तो, इसका मतलब है कि हमें बार-बार ऐसे मटेरियल दिखाकर मजबूर करते हैं ऐसी फिल्में पसंद करने के लिए.' सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कहा, 'मैं एक्टर हूं और मैं अपने बेटे को एक्टर बनाना चाहता हूं भले उसकी औकात हो न हो लेकिन मैं लोगों पर थोपना चाहता हूं. चलो मान लो उसकी एक फिल्म फ्लॉप हो जाए दो हो जाए या दस फिल्म फ्लॉप हो जाए इसके बाद हम सभी को धीरे-धीरे उसकी बुराइयां कम नजर आने लगती है और फिर एक दिन हम लोग उसे अपना लेते हैं कुछ ऐसा ही हाल है ऐसी कुछ फिल्मों का'
नाना का कहना है कि कुछ फिल्में इतनी घिनौनी हैं कि वह देखने पर मजबूर करती हैं. हालांकि फैंस का अंदाजा है कि नाना का इशारा 'पठान' और 'गदर 2' की तरफ था.
ये भी देखें : Ayushmann Khurrana को TIME मैगजीन के टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड के लिए चुना गया, दूसरी बार मिलेगा अवॉर्ड