Nana Patekar: नाना पाटेकर का नाम सुनते ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे धाकड़ एक्टर का चेहरा सामने आ जाता है जो एक्शन में भी उतना ही कामयाब है जितना कॉमेडी में, इमोशनल सीन में भी उतनी ही जान डाल देता है जितना बेबसी में. अपनी दमदार एक्टिंग और डायलॉगबाजी की वजह से लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर नाना पाटेकर एक बार फिर पर्दे पर छाने के लिए तैयार है. हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब एक्टर के साथ कोई काम नहीं करना चाहता था. बीते कुछ सालों में एक्टर बड़े पर्दे और फिल्मी दुनिया से कट गए थे. जिसकी वजह थी उन पर लगा मीटू मूवमेंट के तहत छेड़छाड़ का आरोप.
तनुश्री दत्ता ने लगाया था यौन शोषण का आरोप
बात है साल 2018 की जब # MeToo मूवमेंट के तहत एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया था कि साल 2008 में आई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के लिए उन्हें एक आइटम नंबर शूट करना था. शूटिंग के दिन नाना पाटेकर भी सेट पर मौजूद थे. शूट के बीच में नाना उनके नजदीक आए और उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छूने लगे, जिसका विरोध करने पर नाना ने उनसे बदतमीजी भी की थी.
मीटू मूवमेंट के बाद लगभग गायब हो गए थे
इस आरोप के बाद एक्टर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं उन्हें फिल्म 'हाउसफुल 4' से भी बाहर कर दिया गया था. जबकि वो मराठी फिल्मों में काम करते रहे लेकिन उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों से किनारा कर लिया था. 'हाउसफुल 4' में लीड रोल प्ले करने वाले अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. अक्षय का कहना था कि जब तक इस फिल्म से जुड़े लोगों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. वह इस फिल्म में काम नहीं करेंगे. अक्षय ने ट्विट के जरिए कहा था कि वह किसी भी यौन शोषण के आरोपी के साथ काम नही करेंगे.'
'वेलकम टू द जंगल' में नहीं किया गया कास्ट
अब अक्षय कुमार के इस बयान को लोग 'वेलकम टू द जंगल' यानी 'वेलकम 3' से जोड़ कर देख रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का ऐलान किया गया है लेकिन फिल्म में नाना पाटेकर को कास्ट नहीं किया गया. जबकि इसके पहले दोनों पार्ट में नाना पाटेकर थे.
इस बारे में जब नाना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें लगा होगा कि हम पुराने हो गए इसलिए हमें फिल्म में नहीं लिया गया.
एक बार फिर वापसी को तैयार
हालांकि साल 2019 में नाना पाटेकर को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी. लेकिन उन्होंने लगभग 5-6 साल तक बड़े पर्दे से दूरी बनाए रखी. इस बीच वो जी 5 की फिल्म 'तड़का: लव इज कुकिंग' के जरिए खाने में प्यार का तड़का लगाते नजर आए थे. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म की शूटिंग 2016 में हुई थी, लेकिन फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के बाद भी इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हो पा रही थी. या यूं कहें कि नाना पर लगे आरोपों के बाद ये ठंडे बस्ते में चली गई थी. आखिरकार ओटीटी पर इसे 4 नवंबर 2022 को स्ट्रीम किया जा सका.
अब अपने पसंदीदा स्टार को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. नाना पाटेकर विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'वैक्सीन वॉर' में नजर आएंगे. ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.